भरथना: भरथना के नवीन बस्ती शिवपुरी में नवविवाहिता महिला फांसी के फंदे पर लटकी मिली, शादी 8 माह पहले हुई थी
भरथना थाना क्षेत्र के नवीन बस्ती शिवपुरी में 22 वर्षीय नवविवाहिता आकांक्षा पत्नी अमित कुमार उर्फ भोला घर में फांसी पर लटकी मिली।15 वर्षीय ननद साक्षी ने भाभी आकांक्षा को फांसी पर झूलता देख चीख पड़ी। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए और परिजनों व पुलिस को सूचना दी।सास पूनम गोस्वामी सिलाई की दुकान पर थी, पति जितेंद्र फेरी पर गए हुए थे।