बरकागाँव: चौपदार बलिया प्रीमियर लीग में बादम ए जिप बना चैंपियन, सदस्य प्रतिनिधि ने चेक देकर किया सम्मानित
चोपदार बलिया स्थित खेल मैदान में बलिया प्रीमियर लीग का फाइनल मैच बादम ए बनाम गोंदलपुरा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि दीपक करमाली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ करवाया। गोंदलपुरा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। गोंदलपुरा ने निर्धारित 10 ओवर में 66 रन का स्कोर खड़ा किया। बादाम ए ने