लूणकरणसर थाना क्षेत्र के हंसेरा गांव के पास रविवार रात हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर आगे चल रहे ट्रक के पीछे गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया।