तिजारा: तिजारा विवाहित को दहेज के लालच में मारपीट कर घर से निकलने का मामला आया सामने
Tijara, Alwar | Jun 9, 2024 तिजारा के शाहाबाद के रहने वाले विजय सिंह पुत्र अमर सिंह ने तिजारा थाने में मामला दर्ज करवाया कि, उसने अपनी दो बेटियों की शादी 9 मार्च 2019 को ढाणी फौजावाली कोटपूतली निवासी राजेश और गोविंद सैनी पुत्र शेर सिंह सैनी के साथ की थी, उसने अपनी हैसियत के हिसाब से बढ़कर दान दहेज दिया था