भदरोता: मुराह देवी मंदिर में कल विशाल भंडारा
Bhadrota, Mandi | Apr 15, 2024 प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन ठाकुर ने मुराहदेवी माता मंदिर का दौरा किया। इस दौरान नवरात्रों में मातामुराह मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। बता दें सरकाघाट की सबसे ऊंची चोटी पर यह मंदिर है वही नवरात्रों के उपलक्ष्य पर यहां विशाल भंडारे का आयोजन पवन ठाकुर द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लोग कल इस भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे।