शनिवार को महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में कन्याएं और महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। पूरे नगर में भक्ति गीतों और मां गायत्री के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा, और जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जानकारी शनिवार शाम 7 बजे मिली।