ब्यौहारी: ब्यौहारी अस्पताल में घायल बालक दर्द से तड़प रहा, डॉक्टर ने कहा- पर्ची लाओ तभी होगा इलाज
ब्यौहारी अस्पताल में घायल बालक दर्द से घंटों तड़पता रहा केवल इस लिए की उसकी पर्ची नहीं कट पाई थी। परिजनों के अनुसार वह घंटों परेशान रहे पर्ची के लिए। परिजनों के अनुसार बालक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ जिसके कारण उसका पैर फैक्चर हुआ है।घटना मंगलवार शाम तकरीबन 4 बजे की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद बालक का इलाज शुरू हुआ।