सीतापुर: जिला अस्पताल इमरजेंसी में भारी भीड़ के चलते घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए करना पड़ा इंतजार, दोनों की मौत
जिला अस्पताल में समय से उपचार न मिलने पर गर्भवती महिला सहित उसके पति की मौत हो गई है। पति-पत्नी की मौत हो जाने के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया है। शुक्रवार की रात को मानपुर इलाके में मार्ग दुर्घटना में घायल पति-पत्नी और दो बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन भीड़ के चलते पति-पत्नी को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा जिसके बाद दोनों की मौत हो गई है।