हाथरस: जिला अस्पताल चौकी से चोरी हुई बाइक 45 मिनट बाद फिल्मी स्टाइल में मिली, पुलिस बनी चक्करघिन्नी, अनजाने में शख्स ले गया
जिला अस्पताल चौकी के बाहर से आज रविवार को दोपहर 2:30 बजे के लगभग जिला महिला अस्पताल में बीमार से मिलने गए व्यक्ति की अचानक से बाइक चोरी हो गई !जिससे परिजन परेशान होकर जमीन पर बैठ गए और पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत भी हुई !45 मिनट बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक को चलता हुआ एक युवक आया और उसने पीड़ित को बाइक दे दी जब तक पुलिस चक्करघिन्नी बनी मामलाचर्चा का विषय बना