चरही घाटी में फिर मातम: पीछे से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन ने छात्र की जान ली, दो दोस्त जिंदगी–मौत से जूझ रहे चरही घाटी एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की गवाह बनी, जहां बुधवार को तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक होनहार छात्र की जिंदगी छीन ली। पीछे से आए अज्ञात बड़े वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक छात्र की मौके पर है।