भरथना: बकेवर लोहियानगर में युवक घर के अंदर बंद होकर गलत कदम उठाने की आशंका पर पुलिस ने ताला तोड़ा, मिला गायब
बकेवर कस्बे के लोहिया नगर में सेंट्रल बैंक के बगल स्थित एक मकान में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे हड़कंप मच गया,जब 80 वर्षीय बुज़ुर्ग माँ को यह आशंका हुई कि उनका 40 वर्षीय बेटा रत्नेश घर के अंदर बंद होकर कोई गलत कदम न उठा ले। बेटे का कोई आहट न मिलने पर बुज़ुर्ग माँ बिलख-बिलखकर रोने लगी। उनकी दर्दभरी आवाज़ सुनकर पड़ोसी भी घबरा गए।