शिवपुरी: राम जानकी मंदिर में विवाह पंचमी पर राम विवाह की तैयारियां जोरों पर, सोमवार को मंडप की रस्में हुईं सम्पन्न
ग्राम सिरसोद मे राम जानकी मंदिर पर विवाह पंचमी पर राम विवाह होना हैं जिसकी तैयारियां जोरो शोरो पर चल रही हैं आज सोमबार को मंडप की रस्म सम्पन्न हुई जिसमे सभी ग्रामीणों को कड़ी चावल, खींचला, चूल्हे की रोटी खिलाई गई,राम विवाह कल मंगलवार को होगा जिसमे एक लाख लोगो के भंडारे की व्यवस्था की गई हैं आयोजक अतरसिंह लोधी ने आज शाम 4 बजे जानकारी दी हैं