रोहट: रोहट के जैतपुर में 69वीं जिला स्तरीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 20 टीमें ले रही हैं हिस्सा
Rohat, Pali | Sep 23, 2025 रोहट के जैतपुर में 69वीं जिला स्तरीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जहां पर17/19 वर्षीय छात्रा आयु टीम की20 टीमों की 280 छात्रा इसमें हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम की शुरुआत सवेरे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू की गई जिसमें पूर्व सरपंच समेत जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।