रीठी: रीठी में संगीतमय शिव महापुराण के अंतर्गत गौरा-जन्म एवं शिव-पार्वती विवाह का भव्य आयोजन
Rithi, Katni | Nov 26, 2025 रीठी नगर में चल रहे संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आज का दिवस भक्तिमय उल्लास और आध्यात्मिक आनंद से सराबोर रहा कार्यक्रम के प्रमुख प्रसंग गौरा-जन्म एवं भगवान शिव-पार्वती विवाह का दिव्य मंचन श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुआ, जिसमें परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ सभी विधि-विधान पूरे किए गए।