लौकहा: ललमनिया पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, चार चक्के वाहन से 486 लीटर शराब जब्त, धंधेबाज फरार
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकहा प्रखंड के इंडो नेपाल वॉर्डर पर तैनात एसएसबी व ललमणिया थाना पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए एक चार चक्के वाहन में लदे 486 लीटर शराब जब्त किया। जबकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल हो गया। इस मामले में ललमनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कि गयी है। पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल कर रही है।