रोहतक: भूपेंदर सिंह हुड्डा ने SIR का समर्थन किया, कहा- सरकार गलत वोट न काटे, कांग्रेस कार्यकर्ता ध्यान रखें
Rohtak, Rohtak | Nov 24, 2025 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एस ए आर यानी वोटर संशोधन का कहीं ना कहीं समर्थन किया है उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति की ही वोट बननी चाहिए किसी का गलत वोट ना काटे और इसके लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी तैयार रहे उन्होंने कहा कि बीएलओ पर जिस तरह से दबाव है उस तरह से कई बीएलओ की मौत की सूचना आ रही है इसलिए BLO पर दबाव नहीं होना चाहिए।