मक्खनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव अरमरा जट्ट के पास शनिवार को एक अनियंत्रित लोडर वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जफ़राबाद निवासी विनोद पुत्र कालीचरण बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।