दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियाव के पास NH-19 पर मंगलवार की शाम 5 बजे बालू लोडकर वाराणसी जा रहे हाइवा का अगला टायर फट गया। इसके बाद हाइवा अनियंत्रित होकर दक्षिणी लेन और उत्तरी लेन डिवाइडर पार कर गड्ढे मे पलट गया। गनीमत रहा की इस घटना मे कोई हताहत नही हुआ। चालक को भी आस पास के लोगो के द्वारा गाङी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।