सेवा गांव में भागवत कथा के भंडारे में नांगल शेरपुर एवं करीरी के हजारों लोग शनिवार सायं 4 बजे बसों से पहंचे खीरपुए की प्रसादी पाई, 121 गांवों सहित 57 गोत्र के सभी गांवो के बंधु इस कार्यक्रम में पहुंचे।महिलाओं के द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था करने के साथ ही डीजे पर नृत्य किया।इस कार्यक्रम मे सेवा गांव के ग्रामीणो ने अतिथि सत्कार मे कोई कमी नही रखी।