बिलग्राम: राजकीय कृषि बीज भंडार से खरीदा गेहूं का बीज निकला खराब, खेतों में मात्र 10% जमाव, काश्तकारों में भारी आक्रोश
Bilgram, Hardoi | Nov 18, 2025 हरदोई के राजकीय कृषि बीज भंडार सांडी से रवि फसल हेतु फॉर्म-222 गेहूं का बीज खरीदने वाले किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक काश्तकारों ने बताया कि उन्होंने खेतों में बोआई तो कर दी, लेकिन बीज का जमाव मात्र 10% तक ही हुआ,जिससे फसल लगभग चौपट होती दिखाई दे रही है। जमाव न होने से नाराज किसानों ने बीज भंडार पहुँचकर आपत्ति दर्ज की ।