चौरीचौरा: 11 केवीए एचटी लाइन की चपेट में आने से शादियों में रोड लाइट उठाने वाले युवक की हुई मौत
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर से गई झंगहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के कुडिहवा टोला में बारात का रथ अचानक ऊपर से गुजर रही 11 केवीए एचटी लाइन से टकरा गया जिसमें एक युवक सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी समदा थाना रुद्रपुर जिला देवरिया की मौत हो गई और वह पेशे से शादियों में रोड लाइट उठाने का कार्य करता था। दूल्हे ने कूदकर अपनी जान बचाई।