पडरौना: कुशीनगर में NCC कैडेट्स का जनसेवा जुनून: कैडेट्स ने किया रक्तदान, समाज सेवा का दिया संदेश
49 यूपी बटालियन एनसीसी, देवरिया के पावानगर महावीर इंटर कॉलेज, फाजिलनगर के एनसीसी कैडेट्स ने आज समाज सेवा की मिसाल पेश की। NCC अधिकारी कैप्टन रामकेवल प्रसाद गोंड के नेतृत्व में कैडेट्स ने जिला अस्पताल—कुशीनगर में रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। शनिवार को 16 एनसीसी कैडेट्स की काउंसिलिंग की गई, महिला कैडेट सहित आधा दर्जन कैडेट्स अपने कैप्टन के साथ रक्तदान किया