पतना: बरहरवा-बरहेट मार्ग पर टैंकर और ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, कई घायल, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग
बरहरवा बरहेट मुख्य पद पर डंडे पुल के समीप शुक्रवार को दोपहर तकरीबन एक 11:00 बजे तेज रफ्तार टैंकर रजिस्ट्रेशन संख्या डब्ल्यू बी 29बी 6669 और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में जहां ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं चिख पुकार से सारा वातावरण गमगीन हो गया। घटना में तीन की मौत,और तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए।