रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर क्षेत्र के गांव रूखड़ियो निवासी अतुल कुमार नहटौर से साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था। गांव रूखड़ियो के पास ही अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी।जिसमें अतुल कुमार घायल हो गया। घायल को सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया गया है।