भैयाथान: ग्राम बरौधी में तेज आंधी-तूफान और बारिश से सैकड़ों पेड़ गिरे, दर्जनों घरों की सीट उड़ गई, 9 बकरियों की हुई मौत
विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौधी में तेज आंधी तूफान व बारीश से सैकड़ों पेड़ उखडकर दर्जनों घरों में गिर गया। जिससे सविता राजवाड़े का घर सहित छः बकरा,तीन बकरी की मौके पर ही मौत हो गया। वहीं दर्जनों घरों में पेड़ गिरने से घर सहित सैकड़ों सीट पुरी तरह से क्षतीग्रसत हों गए। साथ ही मुख्य मार्ग से लेकर बस्ती तक का बिजली खंभा टुट गया। जिसके गांव में व