मंगलवार की दोपहर मेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी बरारी के समीप ट्रैक्टर दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी। मृतक का नाम तुलाराम बास्की(30) जो ड्राइवर था और दूसरा विकास कुमार(14) जो बरारी गाँव का रहने वाला था। वो ट्यूशन के लिए निकला था और ट्रैक्टर पर सवार हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों को सदर अस्पताल भिजवाया जहाँ पोस्टमार्टम हुआ।