रंगरा चौक: रंगरा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर ओवरटेकिंग के कारण लगा लगातार जाम
रंगरा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर लगातार जाम लग रहा है, जिसके कारण कुरसेला से नवगछिया तक लंबा ट्रैफिक जाम हो रहा है, जिससे यात्रियों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी यातायात दबाव और यातायात प्रबंधन की समस्या के कारण कुरसेला पुल पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार दोपहर दो बजे भी जाम की स्थिति बनी हुई थी।