बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की आलू की फसल खरपतवार नाशक दवा के छिड़काव के बाद पूरी तरह नष्ट हो गई। ग्रामीण राम सजीवन ने बताया कि उन्होंने ग्राम सिहाली में गाटा संख्या 109 की भूमि पर बटाई पर आलू की फसल बोई थी। फसल अच्छी स्थिति में थी, लेकिन खरपतवार नाशक दवा 'अरिक्षा' खरीदकर निर्धारित तरीके से उपयोग करने के बाद पूरी फसल झुलस गई