मुगलसराय: डीडीयू जंक्शन की कैंटीन में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक घंटे में पाया गया काबू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित एक कैंटीन में रविवार देर रात लगभग 11 बजे आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।