मंझारी: मंझारी के पांन्ड्रासाली में बन रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों को कम मजदूरी दर मिलने की शिकायत पर पहुंचे मजदूर नेता।
मंझारी प्रखंड के पुटिसीया से पांन्ड्रासाली होते हुए लगडा तक करोड़ों की लागत से बना रहे सड़क व गढ़वाल में कार्यरत मजदूरों को कम मजदूरी दर मिलने की शिकायत पर मजदूर नेता साह मंझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुने।