सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार की दोपहर 1 बजें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नगरा थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर अरवा नहर के किनारे कच्ची सड़क पर लूट की योजना बनाते एक विकेश कुमार, पिता-रामनारायण राम, साकिन-नरहरपुर चमारी, थाना-गौरा को 01 कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।