बाड़ी: फरियादी की बहन की फोटो डिलीट करने के बदले 50 हजार रुपये मांगे, मामला दर्ज
Badi, Raisen | Mar 29, 2025 दिन शनिवार को 10:00 बजे मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि। बाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरवारा के रहने वाले फरियादी हिरदेश पाल की बहन का फोटो डिलीट करने की बदले में आरोपी योगेश पाल निवासी शिवपुर जिला होशंगाबाद ने ₹50000 की मांग की। नहीं देने पर फरियादी को जान से मारने की धमकी दी। फरियादी के आवेदन पर बड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।