कर्वी: सरधुवा के वीर घुमाई सुर्की निवासी व्यक्ति ने कर्वी RTO ऑफिस के बाबू पर कागज देने के एवज में पैसे मांगने का लगाया आरोप
सरधुवा के वीर धमाई सुर्की नि०व्यक्ति भूपेंद्र सिंह ने कर्वी RTO के बाबुओं पर कागज देने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है।और मामले की शिकायत लेकर आज गुरुवार की दोपहर1बजे कोतवाली कर्वी पहुंचा है।पीड़ित ने बताया कि1 सप्ताह पूर्व बांदा RTO द्वारा उनकी गाड़ी पकड़ ली गई है,जिसके कागज RTO ऑफिस गया तो बाबुओं द्वारा उनके कागज देने के एवज में पैसे मांगे जारहे है।