पंडारक थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की लापता हो गई। इस बाबत परिजनों ने पंडारक थाने में लिखित आवेदन दिया है। सूत्रों से लगभग 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की घर से पढ़ने के लिए कोचिंग गई। उसके बाद वह वापस नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चल पाया। अंत में थक हार कर थाने में गायब होने की सूचना लिखित आवेदन देकर दी गई है।