पंडारक थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बाइक पर सवार 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा उसका इलाज कराने के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग साढ़े 11 बजे भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायलों के नाम लेमुआबाद निवासी संतोष कुमार तथा कुमार हिमांशु बताया जाता है।