जगाधरी: यमुनानगर: फर्जी डीड बनाकर एक व्यक्ति ने ठगे ₹40 लाख, परिवार के चार लोगों पर मामला दर्ज
दीपक नगार ने बताया कि उसकी सोनू बंसल से अच्छी जानकारी थी। उसने टोडरपुर में 605 गज का प्लॉट उसके नाम करने और डिड बनाने की बात की फर्जी डिड बना करके अपने परिवार के साथ मिलकर उसने 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है पुलिस ने परिवार के चार लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।