फुलवरिया: छतु बथुआ गांव में अमरूद के पेड़ से गिरने से 10 वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव में अमरूद के पेड़ पर से गिरने से एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र की पहचान अजरूद्दीन अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र शहादत हुसैन के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार की शाम 6 बजे परिजनों के अनुसार बुधवार की देर शाम वह अमरूद के पेड़ पर चढ़ा था। पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया।