ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में डुमरांव के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर व युवा समाजसेवी अजय राय एक बार फिर मददगार के रूप में सामने आए हैं। पहले जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने के बाद अब उन्होंने अनाथ और बेसहारा बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जोड़े वितरित किए गए।