वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बंगलाचट्टी स्थित नेशनल हाईवे-19 पर बुधवार की तड़के सुबह लगभग 05 बजे सड़क हादसा हो गया। आपको बता दे कि कानपुर से गोभी लादकर बिहार के कोचस जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में ड्राइवर घायल हो गया । मिली जानकारी के अनुसार डीसीएम चालक श्याम कुमार जैसे ही मिर्जामुराद के बंगला चट्टी के पास पहुंचा ही थे।