गौरा चौक के पास शनिवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई,जब एक युवक तथा युवती आपस में ही भिड़ गए.दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई.घटना को लेकर आसपास के भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. बताया जाता है कि युवक युवती थाना क्षेत्र के एक गांव की है. युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी की है लेकिन अब रखने से इनकार कर रहा है.