राजापुर के अर्जुनपुर के पास आज शनिवार की सुबह 7:30 बाइक की टक्कर से 12 वर्षीय बालक कार्तिक पुत्र शिवसहाय घायल हो गया। परिजनों ने बताया को कार्तिक रोड किनारे स्थित अपने घर के सामने से रोड क्रॉस कर रहा था,तभी उसे बाइक ने टक्कर मार दिया। वहीं कार्तिक को राजापुर सीएससी से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है।