बहराइच: सलारगंज में 75 बेड के शेल्टर होम का ज़िलाधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सलारगंज में 75 बेड के बनाए गए शेल्टर होम का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईओ की ओर से बताया गया है कि डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए हैं कि शेल्टर होम में हर आने जाने वाले की पूरी डिटेल रखी जाए और उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।