चौमूं: चौमू पुलिस थाने के सामने वस्त्र भंडार में लगी आग, जरूरतमंदों के कपड़े जलकर हुए राख, एक युवक झुलसा
चौमू पुलिस थाने के सामने बने एक वस्त्र भंडार में बीती रात को अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। वस्त्र भंडार में अचानक आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। पल भर में ही कपड़ों ने तेजी से आग पकड़ ली इसके बाद वस्त्र भंडार मे जरूरतमंद लोगों के लिए रखे हुए कपड़े जल गए