झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कि ओर से गोपालपुर पंचायत के पांचपांडव गांव में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए पोल और तार लगाए जा रहे है। कांग्रेस के प्रखंड महासचिव राजन बाजराय ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे बताया कि पांच पांडव में एक ही ट्रांसफार्मर से पूरे क्षेत्र में बिजली कि सप्लाई कि जाती है जिससे ओवरलोड कि समस्या से रह-रहकर बिजली कि सप्लाई।