बेल्थरा रोड: नगरा मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में 12वीं के छात्र की हुई मौत, दूसरा घायल
नगरा मार्ग पर सोमवार दोपहर सिंगही चट्टी के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 12वीं कक्षा के छात्र सक्षम सिंह की मौत हो गई, जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों बाइक सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं। मृतक सक्षम सिंह नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव का निवासी था।