सवायजपुर: पाली-नकटौरा नहर मार्ग पर निर्माण कार्य ठप, एक साल से सड़क के इंतजार में स्थानीय लोग, राहगीर हो रहे परेशान
पाली-नकटौरा नहर मार्ग निर्माण कार्य शुरू हुए एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन आज तक सड़क तैयार नहीं हो पाई है। ठेकेदार द्वारा काम न आगे बढ़ाए जाने से मार्ग बदतर हालत में पड़ा है, जगह-जगह हुए गड्ढे, धूल और उखड़ी मिट्टी के कारण रोजाना आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।