जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क से लेकर रामेश्वर की माता तक लगा घंटों तक जाम। जानकारी के अनुसार बता दें कि एमएस रोड पर अतिक्रमण होने की वजह से आए दिन शाम की स्थिति निर्मित होती रहती है और यातायात भी प्रभावित होता है काफी लोग भी परेशान होते हैं इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस भी कई एक बार जाम में फंसी रहती हैं प्रशासन एक अधिकारी नहीं दे रहे इस और ध्यान।