सेमारी: वीरपुरा गाँव मे महिला मंडल द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गणगौर का विसर्जन
Semri, Udaipur | Apr 24, 2024 वीरपुरा गाँव मे आज राजस्थानी लोक संस्कृति का प्रतिक गणगौर माता का श्रद्धाभाव के साथ विसर्जन किया गया।गाँव मे महिला मंडल द्वारा शाम को सज -धज कर एक जैसी साड़ीया पहनकर गणगौर की विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जन किया।इस दौरान महिलाओ ने गणगौर के गीत गाते हुए डीजे की धुन पर नाचते हुए गणगौर सवारी निकाली।सवारी के दौरान गणगौर के साथ महिलाये सेल्फी लेती नजर आयी।