चन्द्रपुरा: विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति के सदस्यों ने मांगों को लेकर चंद्रपुरा में निकाली जन अधिकार रैली
विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को 3 बजे से लेकर 6 बजे तक अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन रोड़ स्थित विकास सिनेमा टाकिज परिसर से जन अधिकार रैली निकला। रैली का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सनाउल्लाह, पूर्व प्रमुख अनील कुमार महतो, विस्थापित नेता मोहम्मद फखरुद्दीन कर रहे थे। रैली स्टेशन रोड़ से निमिया मोड़ होते हुए थाना मैदान स्थित