बीरपुर: पर्रा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से घुड़सवार और घोड़े की मौत
वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा के समीप बीते रात्रि हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने घोड़े सहित घुड़सवार को कुचल दिया। इस दुर्घटना में घोड़े और सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल घुड़सवार को सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।